अलीगंज: पीएचसी नयागांव में कुर्सी के नीचे 4 से 5 फीट लंबा कोबरा, मुख्यमंत्री जनारोग्य मेले में पहुंची स्वास्थ्य टीम दहशत में
Aliganj, Etah | Nov 2, 2025 रविवार की सुबह करीब 11पीएचसी नयागांव में कुर्सी के नीचे एक चार से पांच फीट लंबा कोबरा सांप निकल आया।जिससे मुख्यमंत्री जनारोग्य मेले में पहुंची स्वास्थ्य टीम में हड़कंप मच गया।स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से वहां से उस सांप को सुरक्षित स्थान पर हटाया,उसके बाद वहां मुख्यमंत्री जनारोग्य मेले का आयोजन शुरू हो सका है।