कैराना: मलकपुर गांव में घर में घुसकर परिवार के साथ की मारपीट, महिला के कपड़े फाड़ने का आरोप
कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर निवासी एक व्यक्ति परिवार के सदस्यों के साथ स्थानीय थाने में पहुंचा। जहां उसने तहरीर दी। आरोप है कि गांव के ही कुछ लोग उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट की। महिलाओं से दुर्व्यवहार किया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उसकी पुत्रवधू के कपड़े भी फाड़ दिए गए।