फुलपरास: अंधरामठ पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक नेपाली नागरिक ₹16,50,250 के साथ गिरफ्तार
मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के अंधरामठ थाना एवं SSB की संयुक्त कार्रवाई में अंधरामठ थाना अन्तर्गत NYOR बॉर्डर पर शनिवार को 16,50,250/- नेपाली रुपये के साथ नेपाली नागरिक भगत साह, सा0-गोविन्दपुर थाना, जिला-सप्तरी को गिरफ्तार किया गया हैं एवं अग्रिम कार्रवाई हेतु Custom Officer को सुपुर्द किया गया हैं । आगे कि करवाई की जा रही है।