फरीदपुर निवासी सरकारी शिक्षक राकेश वर्मा के साथ 1.36 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि फर्जी कस्टमर केयर नंबर के जरिए उनका मोबाइल हैक कर चार खातों से रकम निकाल ली गई। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई, जहां कुछ धनराशि होल्ड हुई, लेकिन शेष राशि निकाल ली गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।