मासलपुर: थाना मासलपुर के मारपीट एवं अपहरण के मामले में 1 साल से फरार ₹5000 के इनामी बदमाश को DST टीम ने मचानी से किया गिरफ्तार
करौली जिला स्पेशल टीम ने थाना मासलपुर में दर्ज मारपीट एवं अपहरण के प्रकरण में 1 साल से फरार चल रहे ₹5000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया।जिला स्पेशल टीम प्रभारी परमजीत सिंह ने सोमवार शाम 7 बजे बताया कि एसपी के निर्देश पर 5 हजार रुपये के ईनामी सुरेश उर्फ लाला उर्फ छोटू पुत्र रामचरण मीना निवासी रतियापुरा को मचानी बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया।