गुमला: कोहीपाट डिपाटोली निवासी 16 वर्षीय छात्र ने की आत्महत्या
Gumla, Gumla | Nov 27, 2025 गुमला जिला के घाघरा थाना क्षेत्र के कोहिपाट डिपाटोली निवासी 16 वर्षीय राजकुमार उरांव के द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।जिसके बाद सदर अस्पताल में शव गुरुवार को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया मौत के खुलासा नहीं है।परिजनों ने बताया कि वह गढ़ा पाट के आवासीय विद्यालय का दसवीं कक्षा का छात्र था। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।