बड़गांव: उदयपुर में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की चमक से नहाया फतहपुरा चौक, वीरांगनाओं को नमन करती दीपोत्सव की रोशनी
कार्यक्रमों के प्रभारी ने सोमवार शाम 7 बजे बताया कि उदयपुर का फतहपुरा चौराहा दीपावली की पूर्व संध्या पर देशभक्ति के रंग में रंगा नज़र आया। ब्लैक-गोल्डन थीम से सजे इस चौराहे पर "ऑपरेशन सिंदूर" की झांकी ने लोगों का दिल जीत लिया। झांकी में भारतीय सेना की दो वीर महिला अधिकारी—सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह के चित्रों ने साहस और समर्पण की मिसाल पेश की। देश के शूर