चमोली: विश्वकर्मा जयंती पर पुलिस लाइन गोपेश्वर सहित जनपद के सभी थाना-चौकियों में पूजा, एसपी ने शस्त्रों व औजारों की आराधना की
बुधवार को दोपहर 12 बजे से शिल्प एवं यांत्रिक कला के जनक भगवान विश्वकर्मा की जयंती के शुभ अवसर पर पुलिस लाइन गोपेश्वर सहित जनपद की सभी थाना-चौकियों में भक्तिमय माहौल रहा। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार ने पूर्ण विधि-विधान के साथ शस्त्रों, औजारों व मशीनों की पूजा-अर्चना कर विश्वकर्मा भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया।