झज्जर: झज्जर में जापानी इंजीनियर के शव का आज होगा पोस्टमॉर्टम, 8वीं मंजिल से गिरने से हुई थी मौत
झज्जर जिले के बहादुरगढ़ स्थित एचएल सिटी के होटल डाइवा 37 एवेन्यू में ठहरे एक जापानी नागरिक की शुक्रवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में होटल की छत से गिरकर मौत हो गई। मृतक की पहचान जापान के रहने वाले मासातो यामादा (53 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेशे से इंजीनियर थे। आज शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पोस्टमॉर्टम के बाद ही व्यक्ति की मौत का खुलासा हो पाएगा।