तारानगर: शिक्षा नगरी तारानगर के मुख्य सड़क मार्ग पर नाले का गंदा पानी बना जनता की परेशानी, प्रशासन मौन, लोगों में भारी आक्रोश
तारानगर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 और 26 के लोगों के लिए इन दिनों मुख्य सडक़ से गुजरना किसी मुसीबत से कम नहीं है। चंगाई चौराहा के पास मुख्य मार्ग पर नाले का गंदा पानी भर जाने से आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वार्ड के लोगों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बावजूद नगरपालिका प्रशासन इस गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दे रहा है।