गोला गोकरणनाथ: गोला तहसील क्षेत्र के विकासखंड बिजुआ के बेचेपुरवा में बेसहारा बच्चों का सहारा बने बीटू पटेल
गोला तहसील क्षेत्र के विकासखंड बिजुआ के बेचेपुरवा में बेसहारा हुए बच्चों का सहारा बने बीटू पटेल।गोला तहसील क्षेत्र के विकासखंड बिजुआ के ग्राम बेचे पुरवा में मां-बाप की मृत्यु से बेसहारा हुए तीन बच्चों की मदद के लिए पूर्व विधानसभा प्रत्याशी एवं सत्यवती पटेल महाविद्यालय समेत कई स्कूलों के संचालक ब्रजस्वरूप पटेल उर्फ बीटू पटेल आगे आए हैं। बिजुआ के बेचेपुरवा