अलीगंज: अलीगंज पुलिस ने आठ जुआरियों को किया गिरफ्तार, ₹10,690 की नकदी और 104 ताश के पत्ते भी बरामद
Aliganj, Etah | Jan 12, 2026 रविवार की रात्रि करीब7बजकर10अलीगंज पुलिस ने 8जुआरियों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के पास से 10690रु की नकदी और 104ताश के पत्ते भी बरामद किए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।