अकोढ़ीगोला प्रखंड के बलीगांव पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों में THR वितरण की जांच सोमवार को दोपहर क़रीब 3 बजे अकोढ़ीगोला प्रखंड के ग्राम पंचायत बलीगांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 1, 2, 3 एवं 4 में टेक होम राशन (THR) वितरण की जांच की गई। जांच के दौरान लाभुक बच्चों एवं गर्भवती-धात्री महिलाओं को मिलने वाले पोषण आहार की स्थिति का निरीक्षण किया गया।