अशोक नगर: यातायात पुलिस की सराहनीय पहल: घायल गौमाताओं की सेवा में जुटी समिति को थाना प्रभारी ने दवाएं दीं
अशोकनगर शहर में सड़कों पर घायल गौमाताओं के उपचार और सेवा कार्य में जुटी गौ सेवा गोविंद सेवा समिति को यातायात पुलिस विभाग की ओर से सराहनीय समर्थन प्राप्त हुआ। थाना प्रभारी स्नेहा ठाकुर ने समिति को ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान कर न केवल गौ सेवा को प्रोत्साहन दिया, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और मानवीय संवेदनशीलता का उदाहरण भी प्रस्तुत किया।