राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा की ओर से केलियासोल प्रखण्ड में ग्रामसभा आयोजित की गई। केन्द्रीय अध्यक्ष रंजीत बाउरी ने ग्रामीणों के साथ चोयाड़ विद्रोह और शहीद सरदार गोवर्धन दिकपती बाउरी के इतिहास पर चर्चा की। ग्राम कमिटी और ग्राम प्रभारी गठन के लिए संकल्प लिया गया।