बदायूं: अवैध संबंधों के चलते बहनोई और दो सालों ने साई मंदिर के पुजारी की गला दबाकर हत्या की, पुलिस ने किया खुलासा
Budaun, Budaun | Nov 19, 2025 पुलिस पूछताछ में तीनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपियों के पास से लूटे गए दो चांदी के मुकुट, पुजारी का मोबाइल व डीवीआर बरामद किए हैं। पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी विशेष कुमार और नीतेश ने बताया कि उनकी बहन की शादी पुजारी के बड़े भाई प्रदीप शर्मा से हुई थी। बहन की मौत के बाद उनकी अविवाहित छोटी बहन का प्रदीप शर्मा के घर आना जाना था।