बमोरी: खेजरा चक खेत पर पति संग जा रही महिला से चार आरोपियों ने लाठी-डंडे से की मारपीट
Bamori, Guna | Oct 15, 2025 झागर चौकी के खेजरा चक गांव पर खेत पर मोटरसाइकिल से पति के साथ जा रही महिला के साथ बीते रोज शाम 4:30 बजे चार आरोपियों ने लाठी डंडे से मारपीट की है|15 अक्टूबर शाम 6: बजे मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया महिला बल्लू बाई पत्नी कोमल पारदी उम्र 45 साल ने बताया कि महेश, बसु, आर्यन, कुलजीत, मिले और भोले की यह बल्लू बाई हमारी बार-बार शिकायत करती है|