मोहनलालगंज: लखनऊ में साइबर फ्रॉड के मामले में खाते से 1.65 लाख रुपये हुए गायब
लखनऊ के नगराम थाना क्षेत्र निवासी सुधांशु कुमार रावत के बैंक खाते से साइबर फ्रॉड के जरिए 1,65,000/- अनधिकृत रूप से निकाल लिए गए। पीड़ित के मुताबिक, 4 जून को HDFC बैंक से क्रेडिट कार्ड के नाम पर कॉल और व्हाट्सएप पर OTP मांगा गया, जिसे उन्होंने दे दिया। मोबाइल हैक होने के कारण कोई संदेश नहीं मिला।