कटनी नगर: विख्यात कथावाचक अनिरुध्दाचार्य झिंझरी स्थित दद्दाधाम पहुँचे, संजय पाठक से कृतज्ञता सीखने को कहा
झिंझरी स्थित दद्दा धाम में विख्यात संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी और जिज्जी माता के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में प्रसिद्ध कथा वाचक अनिरुध्दाचार्य जी का आगमन सोमवार रात 8 बजे हुआ। उन्होंने इस अवसर पर कहा आज के युग मे एक गुरु के प्रति शिष्य का ऐसा समपर्ण देख वे अचंभित है। उन्होंने विधायक संजय सतेंद्र पाठक के इस धर्ममय आयोजन की सराहना की।