जनकपुर में हाथियों का आतंक, ग्रामीण तीन दिन से रतजगा करने को मजबूर
गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान परिक्षेत्र जनकपुर में हाथियों का दल डेरा डाले हुए है। लगातार तीन दिन से हाथियों की आवाजाही से ग्रामीणों का जीना मुहाल हो गया है। शुक्रवार की रात ग्राम च्यूल में दतैल हाथी ने घरों में घुसकर उत्पात मचाया, दीवारें तोड़ीं और सामान तहस-नहस कर दिया। धान की फसलें भी बर्बाद हो रही हैं। ग्रामीण ने रविवार को सुबह 11 बजे क्या कहा सुने..