चानन: चानन प्रखंड के बांसकुंड सतघरबा कोरासी मैदान में मतदाता जागरूकता फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन, DM ने किया उद्घाटन
मंगलवार को चानन प्रखंड के कछुआ पंचायत अंतर्गत बांसकुंड सतघरबा कोरासी मैदान में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ. पूर्वाहन 10 बजे DM मिथिलेश मिश्र ने टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. यहां लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. टूर्नामेंट में 4 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें बांसकुंड की टीम बिजेता रही.