रुद्रप्रयाग: कालीमठ घाटी में ब्यूखी गांव के लोग आज भी खाद्य सामग्री के लिए परेशान#jansamasya
आज सोमवार दोपहर डेढ़ बजे कालीमठ घाटी में ब्यूखी गांव में पिछले 15 दिनों से रोड बंद है। गाँव वाले खाद्य सामग्री के लिए परेशान हो रखे है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके गाँव की दुकानें बिलकुल खाली हैं। स्कूलों में खाद्य सामग्री नहीं है जिससे बच्चों को दोपहर का भोजन नहीं मिल पा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों को बार बार बताने पर भी कोई मौके पर नहीं पंहुचता है।