कुकड़ू: सुखराम हेम्ब्रम ने दर्जनों गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान
कुकड़ु :स्वच्छ चांडिल स्वस्थ चांडिल के संस्थापक सह झारखंड आंदोलनकारी सुखराम हेम्ब्रम ने रविवार सुबह से शाम 8 बजे तक मातकमडीह पंचायत के सुदूरवर्ती गांव रेयारदा बारसिड़ा लापाईबेड़ा गुटिउली ढेबरागोड़ा कादलाकोचा धबातंबा चुटियाखाल केन्दुआटांड़ नूतनडीह आदि गांवों हेंब्रम ने हजारों समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।