रूपनगर: रूपनगढ़ थाना क्षेत्र, हनुमानगढ़ मेगा हाइवे सलेमाबाद चौराहा बना हादसों का हॉटस्पॉट, CCTV में दुर्घटना कैद
रूपनगढ़ थाना क्षेत्र किशनगढ़-हनुमानगढ़ मेगा हाइवे सलेमाबाद चौराहा बना हादसों का हॉटस्पॉट चौराहा अब वाहन चालकों व राहगीरों के लिए जानलेवा हो रहा साबित शनिवार रात्रि 9:00 बजे मिली जानकारी हाइवे पर बेखौफ फर्राटा भरते तेज रफ्तार वाहन न कोई प्रभावी संकेतक न स्पीड ब्रेकर और न ही ट्रैफिक नियंत्रण की कोई ठोस व्यवस्था। दुर्घटना का एक नजारा CCTV फुटेज में हुआ कैद।