दुगदा थाना क्षेत्र के बेड़ा बस्ती स्थित प्रदीप जेनरल स्टोर में सेंधमारी कर नगदी समेत पांच हजार मूल्य के समान चोर ले गये। वहीं बेड़ा बस्ती निवासी मनोज कुमार महतो के घर से लगभग 70 हजार रुपये मुल्य के सात बकरा - बकरी की चोरी कर ली गई है। चोरों ने प्रदीप जेनरल स्टोर की पीछे की दीवार की ईंटों को हटाकर अंदर प्रवेश कर इस वारदात को अंजाम दिया। प्रदीप जेनरल स्टोर