मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक परेशान है रोड को लेकर महिला स्कूली बच्चे किस मरीज परेशान ग्राम पंचायत देतपौन के नागरिकों ने क्षेत्रीय सांसद विधायक मंत्री से मांग रखी है हमारी रोड ठीक हो हम बहुत परेशान हैं हमने उनसे चर्चा दौरान मां की बात जानी ग्राम पंचायत के अलावा आसपास क्षेत्र के ग्रामों के नागरिक परेशान है ।