कटनी नगर: कटनी: माधव नगर के युवक को बांग्लादेश और पाकिस्तान से साइबर ठगी का प्रयास
माधव नगर अंतर्गत शुभ सिटी निवासी संजीत सोनी ने आज मंगलवार दोपहर 1 बजे एसपी कार्यालय पहुँच साइबर ठगों की शिकायत की है जहां उसने बताया की पहले एक बाद एक उंसके मोबाइल में रुपये आने शुरू हुए।फिर अचानक बांग्लादेश और पाकिस्तान से यह फोन आया कि उन्होंने लोन लिया है जिसे उनके द्वारा नही चुकाया गया तो डबल राशि उंनसे ली जाएगी।युवक ने सतर्कता बरती और पुलिस को सूचना दी