आगर: ग्राम रणायरा राठौर में सल्फास खाने से 26 वर्षीय युवक की मौत, जिला अस्पताल में होगा पोस्टमार्टम
आगर मालवा जिले के ग्राम रणायरा राठौर निवासी सूरज राजपूत पिता गोपाल सिंह उम्र (26 वर्ष) ने सल्फास की गोली खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे आगर के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बुधवार शाम 7 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।