बरही प्रखंड परिसर स्थित पशु चिकित्सालय में चोरी की घटना सामने आई है इस संबंध में पशु चिकित्सालय में अनुसेवक पद पर कार्यरत राजेंद्र माता-पिता स्वर्गीय बालू महतो गोरिया करमा निवासी ने बतलाया कि सुबह जब अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि भवन का दरवाजा एवं खिड़की टूटी हुई थी खिड़कियों में लगे रड चोरी हो गयाहै।