भाबरू थाना पुलिस ने देर रात एयू बैंक में चोरी की बड़ी वारदात को होने से पहले किया नाकाम
Viratnagar, Alwar | Oct 27, 2025
भावरू कस्बा थाना पुलिस की टीम ने जवानपुरा में देर रात को बैंक में चोरी की बड़ी वारदात होने से पहले ही ना काम किया, अभय कमांड से मिली सूचना पर पुलिस टीम मात्र 3 मिनट में पहुंची मौका स्थल पर इस दौरान सायरन की आवाज सुनकर कर मौके से फरार हो गए।