किच्छा: 18 दिनों से धान न बिकने से हताश दरऊ गांव के किसान ने मीडिया से की बात
ग्राम दरऊ निवासी चंद्रपाल की बेटी का 15 दिन बाद विवाह है। लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वह फसल बेचने के लिए एक महीने से क्रय केंद्र का चक्कर काट रहा है। चंद्रपाल ने बताया कि घर वाले शादी की तैयारी के लिए बार-बार कह रहे हैं, लेकिन पैसे न मिलने से वह कुछ भी नहीं कर पा रहे।