भिंड: अटेर रोड स्थित बड़े हनुमान मंदिर में कथा व्यास सोमेश शास्त्री ने सुनाई श्री राम जन्म कथा
Bhind, Bhind | Nov 24, 2025 बड़े हनुमान मंदिर अटेर रोड भिंड में श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है।जिसमें सोमवार को लगभग 4 बजे कथा व्यास पंडित सोमेश शास्त्री ने कहा।कि जब-जब पृथ्वी पर अधर्म होता है।तब तब प्रभु अवतार लेते हैं।और भक्तों की रक्षा करके विधर्मियों का संघार करते हैं।प्रभु धरा धाम पर रावण को मारने नहीं बल्कि रावणता को करने आते हैं।