संडीला: बघौली क्षेत्र में ई-रिक्शा चालक पर चाकू से हमला, तीन अज्ञात आरोपी रिक्शा लूटकर हुए फरार
Sandila, Hardoi | Oct 12, 2025 बघौली के ग्राम धर्मपुर निवासी लालजीत अहिरोरी क्षेत्र में ई-रिक्शा चलाकर रोजी-रोटी कमाता है। शनिवार शाम तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उससे 200 रुपये में उमरापुर तक जाने के लिए रिक्शा बुक किया। रास्ते में उमरापुर पुल के पास उन्होंने लघुशंका के बहाने ई-रिक्शा रुकवाया और अचानक मिलकर चालक का गला दबा दिया। विरोध करने पर एक ने चाकू से वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।