मेडिकल कॉलेज के बावजूद जिला अस्पताल से मरीजों के इंदौर रेफर की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इसके पीछे प्रमुख कारण अस्पताल में साढ़े पांच साल से बंद 24 बेड के सर्जिकल मेडिसिन आईसीयू है। क्योंकि सर्जिकल और मेडिसिन के साथ ही गायनिक के गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू की सुविधा न होने से उन्हें डॉक्टर रेफर कर रहे हैं।जानकारी रविवार दोपहर 2 बजे की है