सिकंदरपुर वैश्य थाना पुलिस ने दो वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्त में आए वारंटी आरोपियों का नाम जय सिंह पुत्र बाबूराम निवासी गांव बछुईया और हरिनाथ सिंह पुत्र वीरपाल निवासी गांव बघराई है। गिरफ्त में आए दोनों वारंटी आरोपी अलग-अलग मारपीट के मामलों में वारंटी चल रहे थे।