हरदोई: इटौली पुल के पास अज्ञात हमलावर ने युवक पर प्लास्टिक पन्नी में भरा पेट्रोल फेंका, जलता हुआ लाइटर भी फेंका
Hardoi, Hardoi | Nov 3, 2025 हरदोई में एक युवक पर पेट्रोल भरी पन्नी फेंककर और जलता हुआ लाइटर उसके ऊपर फेंककर उसको जलाने का एक मामला सामने आया है यह घटना टड़ियावां मार्ग पर इटौली पुल के पास हुई है।कोतवाली देहात क्षेत्र के बरगवां निवासी राघवेंद्र बाइक से घर लौट रहा था तभी उस पर हमला हुआ।अज्ञात हमलावर ने राघवेंद्र पर प्लास्टिक पन्नी में भरा पेट्रोल फेंका और जलता हुआ लाइटर भी फेंका।