सवायजपुर: सलौनी गांव में विकास कार्यों का अता-पता नहीं, कागजों पर चल रहा विकास, ग्रामीण परेशान
भरखनी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलौनी के ग्रामीण बुनियादी सुविधाओं के अभाव में परेशान हैं। गांव की गलियों में न सड़क बनी है और न ही जल निकासी की कोई व्यवस्था है। बरसात हो या सामान्य दिन, कीचड़ और गंदगी से होकर गुजरना ग्रामीणो की मजबूरी बनी हुई है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विकास कार्यों के नाम पर ग्राम प्रधान और सचिव सिर्फ कागजों मे ही काम दिखा रहे हैं।