रामगंजमण्डी: रामगंजमंडी के अर्पित पोरवाल ने RAS 2023 परीक्षा में 588वीं रैंक हासिल की, सेल्फ स्टडी और दृढ़ इच्छाशक्ति से पाया मुकाम
रामगंजमंडी के एक और होनहार ने अपने परिवार के साथ साथ रामगंजमंडी का नाम रोशन किया है। अर्पित पोरवाल ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा यानी RAS परीक्षा 2023 में 588वीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। सामान्य आर्थिक स्थिति के बावजूद अर्पित ने अपने हौसले और आत्मविश्वास के बल पर ये मुकाम पाया है। गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे अर्पित ने मीडिया से बातचीत यह जानकारी दी।