मोतिहारी: मोतिहारी में प्रथम मतदान पदाधिकारी को मॉक पोल का प्रशिक्षण दिया गया
बिहार विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से CS DAV स्कूल मोतिहारी में प्रथम मतदान पदाधिकारी का मॉक पोल का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें लगभग 1848 मतदान पदाधिकारियों ने भाग लिया l सभी मतदान पदाधिकारियों द्वारा सौ-सौ मॉक पोल एवं VVPAT के पर्चीयों से मिलान कराया गया l प्रशिक्षण उपरांत सभी कर्मियों से मॉक पोल प्रमाण पत्र एवं video clip भी प्राप्