जयसिंहनगर: ग्राम कुबरा से नवरात्रि पर भक्तों की मैहर पदयात्रा शुरू, सरपंच ने दी विदाई
नवरात्रि के अवसर पर ग्राम कुबरा से मां शारदा देवी मैहर के दर्शन हेतु भक्तों की पदयात्रा प्रारंभ हुई। खेर माता, बुढ़ी दाई और दुर्गा मंदिर से लगभग 30 श्रद्धालु यात्रा पर निकले। ग्राम पंचायत सरपंच शेषमणि पाल ने यात्रियों को विधिवत विदाई देते हुए मंगलमय यात्रा और सुरक्षित दर्शन की कामना की। विदाई अवसर पर भैयालाल शुक्ला,अजय तिवारी,उपसरपंच छोटे लाल साहू मौजूद रहे।