देवसर: अधेड़ पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को जियावन पुलिस ने 24 घंटे में जंगल से पकड़ा
जियावान थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ाडाड़ गांव के भाट जंगल में पुरानी रंजिश को लेकर एक अधेड़ पर चाकू से हमला किया गया। जहां शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को जंगलों से महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। हमले में अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसका इलाज जारी है।जियावान थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में झील भेज दिया गया है।