मनेर में एक दिन पूर्व अपराधियों की गोली से लूट के दौरान घायल हुए स्वर्ण व्यवसाई संजय सोनी से मिलने के लिए मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र और नगर सभापति विद्याधर विनोद पहुंचे। मनेर विधायक और सभापति ने घायल स्वर्ण व्यवसाय से मुलाकात करते हुए हाल जाना। तत्काल सरकार से अपराधियों पर कार्रवाई करने की मांग की। मामला शनिवार की शाम करीब की बताई जा रही है।