काठीकुंड: चांदनी चौक पर हाईवा की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
काठीकुंड थाना क्षेत्र के चांदनी चौक पर आज सोमवार को दुमका से अमड़ापाड़ा की ओर तेज रफ्तार से जा रही कोयला हाईवा ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिसकी घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई| प्रत्यक्षदर्शियों के द्वारा भाग रहे कोयला हाईवा JH16H 2879 को पकड़कर काठीकुंड थाना प्रभारी के सुपुर्द कर दिया गया| प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम केशव लाल देहरी जो काठीकुंड ...