भोगांव: एलाऊ पुलिस ने चोरी की गई कार के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना एलाऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अरुण सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह यादव निवासी ग्राम उदयपुर थाना कोतवाली हाल पता आजाद धर्मशाला वाली गली करहल चौराहा थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया है जिसके पास से पुलिस ने चोरी की गई एक होंडा सिटी कर को बरामद किया है।