सूरतगढ़: चक 1KSPM में बुजुर्ग की गंडासी से हत्या का मामला, सिटी पुलिस ने 2 और आरोपियों को किया गिरफ्तार, अब तक 13 पकड़े जा चुके
सूरतगढ़ की सिटी थाना पुलिस ने चक 1KSPM में 22 अक्टूबर को हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही इस प्रकरण मे अब तक कुल 13 लोग पुलिस की गिरफ्त मे आ चुके हैं। सिटी थाना से मंगलवार शाम मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी सुजानगढ़ के कानूता निवासी विक्रम नायक और ठुकराना निवासी अर्जुन बावरी है।