हिसुआ: हिसुआ के एक गांव में मां ने नाबालिक को लगाई फटकार, नाबालिक ने खाली कीटनाशक दवा, चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती
Hisua, Nawada | Sep 27, 2025 हिसुआ के एक गांव में एक नाबालिक को मां ने फटकार लगाई तो गुस्से में आकर कीटनाशक दवा खा लिए है। जिसके बाद चिंताजनक हालत में अस्पताल में लाकर इलाज कराया गया है। मां की फटकार के बाद खौफनाक कम नाबालिक ने उठाई है। शनिवार को 11:00 बजे जानकारी प्राप्त हुआ है।