सांपला: बलियाना में प्रसाद वितरित कर रहे युवक को चुनावी रंजिश के चलते गन दिखाकर दी गई जान से मारने की धमकी
Sampla, Rohtak | Apr 11, 2024 बलियाना में चुनावी रंजिश के चलते प्रसाद वितरित कर रहे युवक को गन दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की छाती पर गन के बट से हमला हुआ जिससे वह घायल हो गया। जानकारी देते हुए पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि गांव में प्रसाद वितरित करते वक्त यह घटना हुई।