ऊना: दो माह से पेंशन न मिलने पर पेंशनरों में रोष, किशोरी लाल ने कहा- 15 अक्तूबर को होगा धरना प्रदर्शन
अगस्त व सितंबर माह की पेंशन न मिलने पर एचआरटीसी सेवानिवृत्त कर्मचारियों में रोष है। पैंशनर कल्याण संगठन ऊना के प्रधान किशोरी लाल ने बताया कि सरकार व प्रबंधन को शीघ्र पेंशन व वित्तीय लाभ न देने पर 15 अक्तूबर को विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि डीए व एरियर भुगतान के उच्च न्यायालय आदेशों की भी अवहेलना हो रही है।