कुलपहाड़: कुलपहाड़ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, अवैध शराब बनाने वाली 12,000 लीटर लहन सामग्री नष्ट, 85 लीटर शराब बरामद
बेलाताल (कुलपहाड़) क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब के निर्माण की सूचना पर सघन छापेमारी की गई। मौके पर अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त लगभग 12,000 लीटर अवैध लहन 9 सीमेंट व ईंट से निर्मित हौजों में संग्रहित पाया गया, जिसे हौज सहित पूर्णतः नष्ट कराया गया। इसके अतिरिक्त अवैध शराब निर्माण में प्रयुक्त 4 बड़े लोहे के बॉयलर तोड़े गए तथा अन्य समस्त उपकरण नष्ट।