मझौलिया: शेख मझरिया वार्ड नंबर 10 पुरुषोतीमपुर में सड़क की बदहाली से नाराज़ ग्रामीणों का प्रदर्शन,वोट बहिष्कार का एलान #jansmshya
बेतिया के मझौलिया प्रखंड के शेख मझरिया पंचायत, वार्ड नंबर 10 पुरुषोतीमपुर में आज 15सितंबर सोमवार करीब 11 बजे ग्रामीणों ने सड़क की बदहाली को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से सड़क जर्जर है, बरसात में कीचड़ और गड्ढों से आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाता है। बावजूद इसके अब तक न तो सड़क की मरम्मत हुई और न ही कोई ठोस कदम उठाया गया।